Hindi, asked by tapsrathod3955, 11 months ago

निरंतर विकासमान ""बॉलीवुड ' उद्योग में शिल्प वस्तुओं की माँग को बढ़ाने के लिए एक नीति बनाइए।

Answers

Answered by richasharma26
0

Answer:

Explanation:

hope this helps you....

Answered by dcharan1150
0

निरंतर विकासमान ""बॉलीवुड ' उद्योग में शिल्प वस्तुओं की माँग को बढ़ाने के लिए एक नीति बनाइए।

Explanation:

उत्तर :- भारतीय समाज में सिनेमा जगत अर्थात बॉलीवुड का बहुत ही गहरा प्रभाव रहा हैं। ज़्यादातर भारतीय दर्शक सिनेमा को बहुत ही संजीदगी के साथ देखते हैं। इसलिए किसी तरह अगर हम इन सिनेमा के अंदर नायक या नायिका को हस्त शिल्प से बनी वस्त्रों को पहना कर इसकी प्रचार करें तो, हस्त शिल्प का खासा उन्नति हो सकता हैं।

इसके अलावा डिज़ाइन में नवाचार में ला कर, उत्पादों की गुणवत्ता तथा उत्कृस्टटा को प्रदर्शित करके बहुत ही कौशल से हम बहुत सारे लोगों को सिनेमा के जरिये हस्त शिल्प के वस्तु खरीदने के लिए प्रभावित कर सकते हैं। सिनेमा के जरिए हमें हस्त शिल्प को देश तथा विदेशों में प्रसिद्धि दिला सकते हैं।

Similar questions