Hindi, asked by handu2289, 11 months ago

हस्तशिल्पों की परंपरा जीवित रखने के लिए डिज़ाइन एवं विकास क्‍यों आवश्यक है?

Answers

Answered by dheerajnaik46289
0

Explanation:

हस्तकला ऐसे कलात्मक कार्य को कहते हैं जो उपयोगी होने के साथ-साथ सजाने के काम आता है तथा जिसे मुख्यत: हाथ से या सरल औजारों की सहायता से ही बनाया जाता है। ऐसी कलाओं का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व होता है। इसके विपरीत ऐसी चीजें हस्तशिल्प की श्रेणी में नहीं आती जो मशीनों द्वारा बड़े पैमाने पर बनाये जाते हैं।

Answered by dcharan1150
0

हस्तशिल्पों की परंपरा जीवित रखने के लिए डिज़ाइन एवं विकास क्‍यों आवश्यक है?

Explanation:

उत्तर :- कोई भी चीज़ एक समय पर आ कर पुरानी हो ही जाती हैं। इसलिए किसी भी चीज़ को बाजार में आप बहुत लंबे समय तक बेच नहीं सकते हैं। बढ़ते मशीनरी वस्तुओं की मांग के साथ हस्तशिल्प से बनी वस्तुओं की एक तरह से जंग ही हैं।

इसलिए समय-समय पर इन वस्तुओं की मांग को बढ़ाने के लिए, नए-नए डिज़ाइन को ग्राहकों की मन के हिसाब से बदलना पड़ता हैं। पुराने डिज़ाइन को नए डिज़ाइन से परिवर्तित करना पड़ता, जो की लोगों को आकर्षित कर सके और हस्तशिल्प की परंपरा को जीवित रख सके।

Similar questions