निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
वह पुस्तक कहाँ है, जो कल खरीदी थी ? रेखांकित उपवाक्य का भेद है
(क) संज्ञा आश्रित उपवाक्य |
(ख) सर्वनाम आश्रित उपवाक्य |
(ग) क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य |
(घ) विशेषण आश्रित उपवाक्य
Answers
सही विकल्प होगा..
➲ (घ) विशेषण आश्रित उपवाक्य
❝ वह पुस्तक कहाँ है, जो कल खरीदी थी ?’ एक ‘विशेषण आश्रित उपवाक्य’ है।❞
क्योंकि यह उपवाक्य एक विशेषण की तरह कार्य करता है। आश्रित उपवाक्य वे उपवाक्य होते हैं जो किसी वाक्य में प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होते हैं।
⏩ किसी वाक्य में प्रधान उपवाक्य किसी पर आश्रित नहीं होता अर्थात वो स्वतंत्र होता है और उसकी क्रिया मुख्य क्रिया होती है, लेकिन उस पर आश्रित दूसरा उपवाक्य आश्रित उपवाक्य कहलाता है क्योंकि वह प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होता है।
आश्रित उपवाक्य कि, यदि, जो आदि से प्रारंभ होते हैं। आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं।
✦ संज्ञा उपवाक्य
✦ विशेषण उपवाक्य
✦ क्रिया विशेषण उपवाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
सड़क के किनारे खड़ा पेड़ गिर गया | ( संज्ञा पदबंध बताओ )
https://brainly.in/question/47108962
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○