Hindi, asked by nainameena079naina, 10 months ago

निर् उपसर्ग से शब्द​

Answers

Answered by Shalu121312
10

Answer:

this is help u

plz mark me brainliest and say tnx

Attachments:
Answered by franktheruler
0

निर् उपसर्ग से बने शब्द है :

  • निर्भय , निर्जीव , निराकार , आदि
  • उपसर्ग : ऐसे शब्द जो किसी शब्द के शुरुवात में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं। उन्हें उपसर्ग कहते है।
  • अ, अा, सु, स आदि वर्णों का प्रयोग उपसर्ग के रूप में किया जाता है।
  • उपसर्ग पर आधारित प्रश्न पाठशाला की परीक्षाओं में मुख्य रूप से पूछे जाते है। छात्र इस प्रकार के प्रश्न हल करके अच्छे अंक पा सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उपसर्ग व प्रत्यय पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है।
  • उपसर्ग के उदाहरण :
  • सपरिवार में उपसर्ग है तथा मूल शब्द है परिवार ।
  • कुमाता में उपसर्ग है कु तथा मूल शब्द है माता
  • असमान शब्द में उपसर्ग है तथा मूल शब्द है समान । आसमान का अर्थ है जो समान नहीं हो । भिन्न हो।

#SPJ6

Similar questions