नासियों का प्रोपेगैंडा यहूदियों के खिलाफ़ नफ़रत पैदा करने में इतना असरदार कैसे रहा?
Answers
उत्तर :
नात्सियों का प्रोपेगैंडा यहूदियों के खिलाफ़ नफ़रत पैदा करने में इतना असरदार निम्न प्रकार से रहा:
(क) उन्होंने इस बात का प्रचार किया कि यहूदी घटिया शारीरिक रचना वाले लोग हैं। उन्हें समाज के अवांछित वर्ग का दर्जा दिया गया।
(ख) नात्सियों ने लोगों को बताया कि यहूदी ईसा मसीह के हत्यारे हैं । अतः वे घृणा के पात्र हैं।
(ग) नात्सियों ने कहा कि यदि धन के लोभी हैं वे लोगों को पैसा उधार देकर अत्याधिक ब्याज वसूलते हैं।
(घ) उन्होंने कहा कि यहूदियों को ईसाई बना कर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता। समस्या का समाधान तो उनके पूर्ण विनाश में निहित है।
नात्सियों के इस प्रचार से समझ जर्मनी में यहूदियों के प्रति घोर घृणा का वातावरण तैयार हो गया। अतः यहूदियों पर भीषण अत्याचार किए गए। उनकी बड़े पैमाने पर हत्याएं की गई और उन्हें देश छोड़ने पर विवश कर दिया गया।
आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
इस बारे में चर्चा कीजिए कि 1930 तक आते-आते जर्मनी में नात्सीवाद को लोकप्रियता क्यों मिलने लगी?
https://brainly.in/question/9692445
नात्सी सोच के खास पहलू कौन-से थे?
https://brainly.in/question/6719496
Answer:
thanks nikita di