Science, asked by ss8084168, 5 months ago

निषेचन क्या है क्या होता है जब अंडे का निषेचन नहीं होता ?​

Answers

Answered by khinarampatle
4

Answer:

यदि किसी भी अंडे का निषेचन न हो,तो एस्ट्रोजन व प्रोजेस्ट्रान के स्तर कम रहते हैं. परिणामस्वरूप एंडोमेट्रियम झड़ने लगती है और मासिक रक्त स्राव शुरू हो जाता है। इस समय पीयूष ग्रंथि पुटिका-उत्तेजक अंत:स्राव के उत्पादन को थोड़ा बढ़ा देती है. यह अंत:स्राव 3 से 30 पुटिकाओं के विकास को उत्तेजित करता है.

यदि अंडे में गर्भाधान न हो तो पीत पिंड 14 दिनों के बाद नष्ट हो जाता है और नया मासिक चक्र शुरू होता है.

Explanation:

निषेचन (Fertilization):- नर तथा मादा युग्मकों के संयोजन की क्रिया को निषेचन कहते है। इससे द्विगुणित युग्मनज का मिर्माण होता है। इस प्रकार के निषेचन हेतु जलीय माध्यम की आवश्यकता होती है इसमें नर युग्मक अधिक संख्या में उत्पन्न किये जाते है क्योकि स्थानान्तरण के दौरान बहुत युग्मकों के नष्ट होने की संभावना रहती है।

Similar questions