Hindi, asked by CHRISOLITE, 1 year ago

nadhiyonko shudh rakhne ke liya sarkar kya dayethva hai apni vichar kegya
  

Answers

Answered by kvnmurty
0
हमरे देश की नदियों की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य, जिम्मेदारी और दायित्व है। क्योंकि  बहुतसर लोग नदी के पानी पीते हैं। अगर नदी का पानी अशुद्ध हो जाता है, तो बहुत सारे लोग बीमार पड जायेंगे। मछलियाँ मर जायेंगी। यह आनेवाली पीढियों को बहुत तकलीफ पहुंचाएगी।नदियाँ राज्य की सम्पाति है - ये घोषणा अछी तरह से करवाना  और गावों में और शहरों में इस बात को फैलाना  । 

नदियों के आस पास के उद्योगों को चेतावनी देना कि नदियों में रसायन नहीं मिलाएं। 
पोलियशन कंट्रोल बोर्ड को ज्यादा अधिकार देना। 
नदियों के किनारे बाड़ लगाना, मतलब बाड़ या दीवार बनवाना । 
नदियों की पानी को शु
द्ध करने के लिये योजनाएं बनाना, और समितियों का नियुक्त करना। 
नदियों पर चलने वाले नावों का अछी तरह से जांच और निरीक्षण करवाना। 
नदियों में गंदी चीजें और शहद के लिये हानि पहुँचानेवाली चीजें फेंकनेवालों को कड़ी से कड़ी सजा देना। 
बच्चों को स्कूल में इस समस्या के बारे में और होनेवाले नष्ट और कष्ट के बारे में अछी शिक्षा देना। 
नागरिक, छात्र और बच्चे लोगों का टास्क फोर्स यानी कार्यदल बनाना। 

हमें और हमारे समाज को सरकार के साथ देना चाहिये। नदियोको सुरक्षित करने से समाज का और हमारा ही उद्धार होगा। 
Similar questions