Hindi, asked by sonakshigarg8449, 1 year ago

नए निर्माण से कवि का क्या तात्पर्य है

Answers

Answered by shishir303
3

‘अरुण कमल’ द्वारा रचित कविता “नये इलाके में” कविता में नए निर्माण से कवि का तात्पर्य जीवन में हो रहे नित नये परिवर्तनों से हैं। कवि का तात्पर्य यह है कि आधुनिक युग तीव्र परिवर्तन का युग है और यह परिवर्तन इतनी तेज गति से होते हैं कि मनुष्य इन परिवर्तनों को एकदम से स्वीकार नहीं पाता। मनुष्य की बुद्धि की संरचना इस तरह की होती है कि वह किसी भी परिवर्तन को धीरे धीरे स्वीकार पाता है।

शहरों में हर घड़ी कुछ ना कुछ परिवर्तन होता रहता है। कवि जिन इलाकों को कुछ समय पूर्व छोड़ कर गया था आज उन इलाकों में वापस आने पर उसे वहां पर परिवर्तन दिखाई देता है। जिन पुराने मकानों को वह छोड़ कर गया था वहां पर अब नए आलीशान मकान बने खड़े हैं। इससे कवि के मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है कि कहीं वह गलत जगह तो नहीं आ गया है।

कवि का नए निर्माण से तात्पर्य जीवन में निरंतर होने वाले परिवर्तन से है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए होने वाले नवीन परिवर्तन को परिवर्तनों को हमेशा स्वीकार चाहिये।

Similar questions