नए साल का पिकनिक का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे
Answers
Answered by
9
मेरे मित्र
क्या तुम पिकनिक मना ओगे
धन्वाद
क्या तुम पिकनिक मना ओगे
धन्वाद
Answered by
16
६३/६१ चौक गंगा दास
कानपुर , उत्तर प्रदेश
दिनांक :-१३-१-२०१९
प्रिय दीपिका ,
सप्रेम नमस्ते।
मैं कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी कुशल मंगल होंगे। इस वर्ष हम सब लोग नए साल पर घूमने अयोध्या गए थे जहा हमे बहुत आनंद आया। अयोध्या में हमने राम मंदिर का दर्शन किया और सभी के साथ सरयू नदी पर नौका विहार का भी आनंद लिया। पूरी ेत्र बहुत ही सुखद रही और हमने तुम्हारी कमी भी महसूस की। आशा करता हूँ कि अगली बार हम साथ में चलेंगे और इससे भी ज्यादा आननद उठाएंगे।
तुम्हारा प्रिय मित्र
मनोहर लाल
Similar questions