Hindi, asked by sarveshmulukh, 1 month ago

नहीं हंसने के नुकसान​

Answers

Answered by bvchratnakumari1988
0

Answer:

मेडिकल इंडस्ट्री अच्छी चीजों में भी बुराइयां खोज सकती है। अब डॉक्टरों को हमारे हंसने पर भी ऐतराज है। उनका कहना है कि हंसना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इसके लिए उन्होंने 15 कारण भी बताए हैं। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ) के क्रिसमस संस्करण में रॉबिन फेरनर और जेफरी ऐरनसन ने एक लेख लिखकर हंसने के 15 साइड इफेक्ट्स बताए हैं। इसके लिए उन्होंने 1946 से अब तक के 785 पेपर्स का अध्ययन किया है। क्लिनिकल फार्माकॉलजिस्ट फेरनर ने टाइम मैगजीन को बताया, 'ऐसा लगता है कि जिसे हम सबसे अच्छी दवा बताते हैं, वही हंसी अब नुकसान भी पहुंच सकती है। ज्यादातर तो इससे लोग खुश होते हैं लेकिन हंसी लोगों की जान भी ले सकती है।'

Similar questions