नमक ले जाने के बारे में सफ़िया के मन में उठे द्वंद्वों के आधार पर उसकी चारित्रिक विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए।
Answers
Explanation:
नमक ले जाने के बारे में सफ़िया के मन में उठे द्वंद्वों के आधार पर उसकी चारित्रिक विशेषताएँ निम्न हैं –
1. भावुक व मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि मानने वाली-सफ़िया भावुक है। वह सिख बीबी की भावनाओं की कद्र करती है इसलिए वह किसी भी तरह उनके लिए लाहौरी नमक को भारत ले जाना चाहती है। उसने नमक लाने से बचने के लिए जरा भी नहीं सोचा। उसने तय किया कि वह प्रेम की इस भेंट को चोरी से नहीं ले जाएगी वह कस्टम अधिकारियों को अपनी मानवीय भावनाओं को समझाकर ले जाएगी।
2. ईमानदार-सफ़िया ईमानदार भी है जब सफ़िया को यह पता चलता है कि पाकिस्तान से भारत नमक ले जाना गैरकानूनी है उसने तय किया कि प्रेम की इस भेंट को वह चोरी से नहीं ले जाएगी।
3. दृढ़निश्चयी-सफ़िया का स्वभाव दृढ निश्चयी है। वह किसी भी कीमत पर लाहौरी नमक को भारत ले जाना चाहती है इसलिए वह सही गलत सभी तरीकों पर विचार करती है।
4. निडर-सफ़िया निडर भी है। यह जानते हुए भी कि नमक ले जाना गैरकानूनी है वह बिना झिझके कस्टम वालों के सामने नमक की वह पुड़िया रख देती है।
5. वायदे को निभाने वाली-सफ़िया सैयद है। सैयद होने के नाते वह अपने वायदे को किसी भी कीमत पर पूरा करना चाहती है।
HOPE IT HELPS YOU! PLZ MARK IT AS BRAINLIEST....
नमक ले जाने के बारे में सफ़िया के मन में उठे द्वंद्वों के आधार पर उसकी चारित्रिक विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
Explanation:
- मानवीय मूल्यों को मानने वाली सफ़िया भावुक है, इसलिए वह सिख बीबी की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके लाहौरी नमक को भारत ले जाने के लिए तैयार हो जाती है।
- जब सफिया को पता चलता है कि पाकिस्तान से भारत नमक ले जाना गैरकानूनी है तब उसने तय किया कि वह प्रेम की इस भेंट को चोरी से नहीं ले जाएगी।
- सफिया निडर और दृढ़ निश्चयी भी है वह किसी भी कीमत पर नमक भारत ले जाना चाहती है। यह जानते हुए भी कि नमक ले जाना गैरकानूनी है वह बिना झिझक के कस्टम वालों के सामने नमक की पुड़िया रख देती है।