नर्मदा किसको अपना दूती बनाकर अपना प्रणय संदेश भेजती है ?
Answers
Answered by
2
नर्मदा अपनी सहेली जुहिला को दूती बनाकर अपना प्रणय संदेश शोण के पास भेजती है।
व्याख्या :
शोण और नर्मदा की प्रणय कथा के अनुसार सोन नदी और नर्मदा अमरकंटक की पहाड़ियों से निकलने वाली नदियां हैं। प्रचलित स्थानीय मान्यता के अनुसार नर्मदा और शोणभद्र (सोन नदी) एक दूसरे से प्रेम करते थे।
नर्मदा की एक सहेली थी, जिसका नाम जुहिला था। इसी कारण नर्मदा ने शोण के पास अपना प्रेम संदेश भेजने के लिए जुहिला को दूती बनाकर भेजा। जब जुहिला नर्मदा का प्रणय संदेश लेकर शोण के पास पहुँची तो वह शोण के सुंदर व्यक्तित्व पर मोहित हो गई और उसने नर्मदा का रूप धारण करके स्वयं को ही नर्मदा के रूप में शोण के सामने प्रस्तुत कर दिया।
Similar questions
Chemistry,
2 months ago
Art,
2 months ago
Social Sciences,
6 months ago
Physics,
11 months ago
Chemistry,
11 months ago