नटवर का उदय क्यों हुआनेटवर्क का उदय क्यों हुआ
Answers
Answer:
कोलारस, करैरा और बदरवास में संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई
भास्कर संवाददाता | करैरा/कोलारस/बदरवास
जिले के करैरा, कोलारस तथा बदरवास विकासखंड मुख्यालयों पर रेत परिवहन का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से पिछले दो दिनों बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के निर्देश पर संयुक्त रूप से की गई इस धरपकड़ कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने रेत का अवैध परिवहन करते आठ डंपर तथा चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है।
जबकि करैरा में चली धरपकड़ कार्रवाई के दौरान पकड़े गए रेत से भरे एक ट्रैक्टर को भगाने वाले एक आरोपी के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। कोलारस में जहां एसडीएम आरके पांडे ने कार्रवाई को अंजाम दिया, वहीं करैरा में तहसीलदार यूसी मेहरा तथा बदरवास में तहसीलदार महेंद्र सिंह कथूरिया द्वारा कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी वाहनों को थाने में रखवाया गया है।
करैरा अभयारण्य क्षेत्र में अवैध परिवहन करते दो डंपर जब्त: शुक्रवार की देर रात करैरा तहसीलदार यूसी मेहरा को मुखबिर से सूचना मिली दो डंपर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर करही रोड से करैरा की ओर आ रहे हैं। इसी सूचना पर तहसीलदार द्वारा करैरा पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय एवं आरक्षक आलोक जैन को साथ लेकर सिल्लारपुर हाईवे बाइपास पर उक्त दो डंपरों को रोक राॅयल्टी मांगी तो डंपर चालक राॅयल्टी नहीं दिखा सका। इस पर तहसीलदार द्वारा दोनों डंपरों को करैरा थाना परिसर में खड़ा कर कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी मिली है कि उक्त दोनों डंपर अभयारण्य क्षेत्र से रेत भरकर लाए हैं। दोनों डंपरों को जब्त किया गया है।
पचावली सिंध से पकड़े रेत से भरे दो ट्रैक्टर
प्रशासनिक टीम को पचावली सिंध घाट पर रेत का परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर मिले। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर क्र-एमपी 33 ए 6807 व एक अन्य ट्रैक्टर को टीम ने पकड़कर कोलारस पुलिस थाने भिजवाया। जबकि अन्य दो स्वराज व महिंद्रा ट्रैक्टर मौके से भाग निकले। इस दौरान कोलारस एसडीएम आरके पांडे, नायब तहसीलदार धीरज परिहार, आरआई विशंभर मांझी, एएसआई सुरेश शर्मा, दीवान उदय तोमर, ब्रजेश दुबे, पटवारी भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी, किशन सिंह यादव, सुनील रघुवंशी, बलवंत आदि पुलिस व राजस्व टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रशासनिक टीम ने दर्ज किया 151 का मामला
कोलारस में शनिवार की सुबह 5 बजे एसडीएम आरके पांडे के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस अमले की सयुंक्त टीम ने पड़ोरा तिराहे पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए डंपर क्रं. यूपी 93 ई 9353 तथा बिना नंबर के एक अन्य डंपर को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर डंपरों को पकड़कर कार्रवाई की जद में लिया है। जबकि गोराटीला घाट पर चली धरपकड़ कार्रवाई में पकड़े गए रेत से भरे एक ट्रैक्टर को ऊधमसिंह गुर्जर द्वारा मौके भगाए जाने पर उसके विरुद्ध 151 की कार्रवाई की गई है।
रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी
जल्द ही टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई रेत माफियाओं पर की जाएगी और दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह ग्राम सिलरा हो या अंदोरा हो हर जगह टीम द्वारा दबिश दी जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीबी प्रसाद, एसडीएम करैरा
रात में नहीं थी सुबह ले आए रायल्टी
करैरा क्षेत्र में खनन माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डंपर संचालकों द्वारा देररात में ही रायल्टी निकलवा ली गई। अधिकारियों ने उक्त डंपरों को जब पकड़ा था और उनसे रायल्टी मांगी गयी तो उनके ड्राइवरों के पास रॉयल्टी नहीं थी। लेकिन सुबह आए डंपरों मालिक रॉयल्टी दिखाते नजर आए। उक्त रायल्टी नरवर क्षेत्र के ग्राम जेतपुर के किसी डंप की बताई जाती है। रातों रात डंपर संचालकों के पास रॉयल्टी कैसे आई ये जांच का विषय है।
बदरवास में रेत परिवहन करते 4 डंपर 2 ट्रैक्टर जब्त
बदरवास तहसील मुख्यालय क्षेत्र में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के निर्देश पर शनिवार को चलाए गए धरपकड़ अभियान में तहसीलदार महेन्द्र सिंह कथूरिया ने रेत का अवैध परिवहन करते चार डंपर तथा दो ट्रेक्टरों जब्त किया है। दो डंपरों में रेत एवं दो डंपरों में गिट्टी भरी हुई थी। डंपर चालक बिना रॉयल्टी रेत तथा गिट्टी का परिवहन कर रहे थे। शनिवार को चले धरपकड़ अभियान में तहसीलदार श्री कथूरिया ने दो ट्रैक्टर सिंध नदी में बजरी का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान बदरवास पुलिस साथ थी। पकड़े गए सभी वाहनों को जब्त कर थाना बदरवास में रखा गया है।
करैरा में पकड़े गए अवैध परिवहन करते डंपर।