Hindi, asked by monarchatharva1933, 1 year ago

नदी किनारे दो घंटे पर निबंध in hindi​

Answers

Answered by KrystaCort
19

नदी किनारे दो घंटे पर निबंध

Explanation:

कल मैं और मेरा मित्र राम गंगा नदी किनारे गए। वहां का वातावरण बहुत ही अच्छा और शोर से भरा हुआ था। नदी किनारे फूलों, खाने-पीने खिलौनों और चूड़ियों की दुकान थी। गंगा नदी में जहां कई लोग स्नान कर रहे थे वहीं कई लोग नौका सवारी कर रहे थे।

गंगा नदी में इतनी भीड़ थी की पांव रखने की जगह नहीं थी। हमने भी गंगा नदी में स्नान किया और फिर वहां गरमा गरम जलेबियां खाई।

नदी किनारे बहुत से तैराक भी थे जो लोगों द्वारा अर्पित किए गए पासों को गंगा नदी में डूब गया मारकर इकट्ठा कर कर ला रहे थे। कुछ लोग ऐसे भी थे जो दूसरे लोगों को आनंद लेते हुए देख रहे थे।  

नदी किनारे हमारे 2 घंटे ना जाने कब व्यतीत हो गए। मैं नदी किनारे और रुकना चाहता था पर मेरे मित्र राम के पिताजी का आवश्यक फोन आ गया जिस वजह से उसे और मुझे नदी किनारे से जाना पड़ा।

और अधिक जानें:

नदी किनारे एक घंटा हिंदी निबंध  

brainly.in/question/2799554

Answered by satavasuranara
4

Answer:

Explanation:

दो घंटे निबंध नदी के किनारे दो घंटे निबंध

Similar questions