Hindi, asked by skgmailcom9931, 3 days ago

नदियों को साफ रखने का संदेश देने के लिए स्लोगन बनाइए

Answers

Answered by annukushwaha485001
11

स्लोगन-

slogan- 1: छोड़ दो करना अब से पाप, नदियों को करो अब साफ़ ।

slogan-2: गंदे हो गये सारे नदी और नाले, अब बनो इनके रखवाले ।

slogan- 3: अपने अंदर यह जोश भरो, नदियों को अब साफ़ करो।

slogan- 4: नदियों की रक्षा है देश की सुरक्षा ।

slogan- 5: नदी से है पानी की आस, नदी बचाने का करो प्रयास ।

slogan- 6: बिना नदी जीवन बदहाली, नदी से आती है हरियाली ।

slogan- 7: बूंद – बूंद से भरती है नदियाँ, नदियों से बनता है सागर ।

slogan- 8: नदी = जीवन + संरक्षण = हमारा भविष्य ।

slogan- 9: नदी तो है असली सोना, इसे नहीं अब हमको खोना ।

slogan- 10: भविष्य को सुरक्षित बनाओ, चलो नदियों को बचाओ ।

slogan- 11: नदी है तो पानी है, पानी है तो जीवन है ।

slogan- 12: अब हमने यह ठाना है, नदियों को बचाना ।

slogan- 13: नदियों को बचाकर रखिये, प्रकृति की रक्षा कीजिये ।

slogan- 15: नदियों को न करो गंदा, चौपट हो जायेगा वरना धंधा ।

slogan- 16: स्वच्छ नदियाँ, स्वच्छ जीवन ।

slogan- 17: नदियों का हमेशा करो मान, तभी बनेगा अपना देश महान ।

slogan- 18: जब नदियों को बचाओगे तभी समझदार कहलाओगे ।

slogan- 19: जब नदियाँ रहेंगी तभी तो हमारी कल की ज़िन्दगी रहेगी ।

slogan- 20: चलो अब कुछ नाम करे, नदी बचाने का काम करे ।

Slogan- 21: स्वच्छ रहेगा देश तभी जब होगी स्वच्छ नदियां।

Similar questions
Math, 8 months ago