Hindi, asked by Anuskarawat1293, 9 months ago

नदियों से होने वाले लाभ पर 10 पंक्तियां लिखें

Answers

Answered by meetrranjit
10
नदियों से होने वाले दस लाभ निम्नलिखित हैं.:-

१ )नदियों से पीने का पानी मिलता है।
२ )इनसे खेतों में सिंचाई होती है।
३ )नदियों से हमने मछलियाँ मिलती है जो मानव का अहम भोजन है।
४ ) इनके होने से जलवायु शुष्क होने बच जाता है।
५ ) बिजली उत्पन्न करने और और अन्य कामों के लिए नदी का उपयोग होता है
६) नदियों से हमारी धरती हरी-भरी रहती है
७ ) नदियों से बेजान जीवों को पीने का पानी मिलता है, जिससे उनका अस्तित्व है ।
८) नदियाँ घरेलू और औद्योगिक गांधी और अवशेषों को बहाकर दूर के जाती हैं।
९) नदियों से खेतों की मिट्टी उपजाऊँ होती है।
१०) नदियों विभिन्न प्रकार के जीवों का आश्रय स्थल है।
Answered by gunjshah87
7

Answer:

Hello!!!!

I can write a poem of only eight line

क्षणभर रुककर विश्राम करो

क्यों नदी निरंतर बहती हो ?

जब-जब मैंने देखा पाया

तुम दौड़-धूप में रहती हो|

लहरों पर लहर उठाती हो

तट-बंधो से टकराती हो|

'संघर्ष होता है जीवन का'

तुम हस हस कर बतलाती हो

Similar questions