naye fashion aur purane pehnave par do mitron ke beech samvad
Answers
नए फैशन और पुराने पहनावे पर संवाद इस प्रकार है
Explanation:
रिया: अरे सिया यह तुमने क्या पहना हुआ है?
सिया: यह एक नई डिजाइनर ड्रेस है।
रिया: डिजाइनर? पर इसमें तो मुझे कहीं कोई डिजाइन नजर नहीं आ रहा ।
सिया: तुम्हें इसमें डिजाइन नजर क्यों नहीं आ रहा है यह तो मैं नहीं जानती लेकिन इसे भारत के एक बहुत बड़े फैशन डिजाइनर रवि तनुजा ने डिजाइन किया है।
रिया: पर यह तो पुरानी साड़ी जैसा ही दिख रहा है।
सिया: हां यह आर्टिफिशियल साड़ी है जिसे हमें लपेटने की बजाय पहनना होता है।
रिया: पर तुम्हारे इन डिजाइनर कपड़ों का क्या फायदा यह तो हमारे पुराने पहनावे की तरह ही है इनमें ऐसा क्या नया है?
सिया: हां है तो यह हमारे पुराने पहनावे की ही तरह बस इन्हें पहनने का तरीका थोड़ा सा बदल गया है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687