Science, asked by maahira17, 1 year ago

NCERT कक्षा 7 विज्ञान के पाठ 16 जलः एक बहुमूल्य संसाधन के सभी प्रश्न उत्तर

Answers

Answered by nikitasingh79
2

निम्नलिखित वक्तव्य 'सत्य' हैं अथवा 'असत्य'-

(क) भोमजल विश्वभर की नदियों ओर झीलों में पाए जाने वाले जल से कहीं अधिक हैं।

(ख) जल की कमी की समस्या का सामना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी करते  हैं।

(ग) नदियों का जल खेतों में सिंचाई का एकमात्र स्रोत हैं।

(घ) वर्षा जल का चरम स्रोत है।

https://brainly.in/question/13324224#

समझाइए कि भौमजल की पुनःपूर्ति किस प्रकार होती है?

https://brainly.in/question/13324246#

किसी गली में पचास घर हैं, जिनके लिए दस नलकूप (ट्यूबबैल) लगाए गए हैं। भौमजल स्तर पर इसका दीर्घावधि प्रभाव क्‍या होगा?

https://brainly.in/question/13324267#

मान लीजिए आपको किसी बगीचे का रखरखाव करने की जिम्मेदारी दी जाती है। आप जल का सदुपयोग करने के लिए क्‍या कदम उठाएँगे?

 https://brainly.in/question/13324352#

भौमजल स्तर के नीचे गिरने के लिए उत्तरदायी कारकों को समझाइए।

https://brainly.in/question/13324378#

रिक्त स्थानों की उचित शब्द भरकर पूर्ति कीजिए-

(क) भौमजल प्राप्त करने के लिए _______________ तथा एज का उपयोग होता हेै।

(ख) जल की तीन अवस्थाएँ __________,____________और _____________हेैं।

(ग) भूमि की जल धारण करने वाली परत ____________ कहलाती है।

(घ) भूमि में जल के अवस्नरवण के प्रक्रम को _____________ कहते हैं।

 https://brainly.in/question/13324399#

निम्नलिखित में से कौन सा कारक जल की कमी के लिए उत्तरदायी नहीं हेैं?

(क) ओद्योगीकरण में वृद्धि

(ख) बढती जनसंख्या

(ग) अत्यधिक वर्षा

(घ) जल संसाधनों का कुप्रबंधन

https://brainly.in/question/13324453#

सही विकल्‍प का चयन कीजिए-

(क) विश्व की सभी झीलों ओर नदियों में जल की कुल मात्रा नियत (स्थिर)\ रहती हेैं।

(ख) भूमिगत जल की कुल मात्रा नियत रहती हेै।

(ग) विश्व के समुद्रों और महासागरों में जल की कुल मात्रा नियत है।

(घ) विश्व में जल की कुल मात्रा नियत हेै।

https://brainly.in/question/13324483#

भोमजल और भौमजल स्तर को दिखाते हुए एक चित्र बनाइए। उसे चिह्नित कीजिए।

https://brainly.in/question/13324503#

 

Similar questions