nibandh Samay ka sadupyog in hindi under 100 words
Answers
समय का सदुपयोग
"समय ही लिखता ,समय ही पढता,
समय ही गाता गीत ,
समय के हारे हार है ,
समय के जीते जीत II
समय की जीत तभी होगी जब हम एक एक क्षण को न त्यागें I कहा गया है की "क्षण त्यागे" कुतो विद्या ,कण त्यागे कुतः धनं "अर्थात समय को जितना हो सके पकड़ के चलना चाहिए क्योंकि समय चुक गया तो हम क्या कर पायेंगे I इसलिए तो ये दो पंक्तियाँ हैं :
"काल करे सो आज कर ,आज करे सो अब I
पल परलय होयेगा ,बहुरि करेगा कब II
अगले समय के लिए किसी चीज़ को हम नहीं टालेंगे Iनहीं तो कितने सुनहरे मौके हाथ से निकल जाते हैं I हम कुछ प्रतिज्ञा ले लेते हैं कि कल से 3 बजे जागना है पढना है I अलार्म अपने समय से बज उठता है ,और हम बटन दबाकर नींद का आनंद लेने लगते हैं I
कहाँ गयी समय की प्रतिज्ञा ?मनुष्य स्वयं अपना स्वामी है और दास भी I इसलिए हमें आत्मा की बात मानकर स्वामित्व का भार ग्रहण कर,अपने लक्ष्य कि ओर निकल जाना चाहिए I जिन लोगों ने समय की उपयोगिता समझी है वही लोग तो कुछ कर दिखा गए हैं I
चाहे एक से एक वैज्ञानिक हों ,अच्छे राजनेता हो, गीतकार संगीतकार या, नृत्य के ज्ञाता हो, कला और संस्कृति में सबसे आगे हों, नेता हो अभिनेता हो समय के सदुपयोग के कारण ही मंजिल तक पहुंचे I
"जो सोवत है वो खोवत है
जो जागत है वो पावत है "
उठ जाग मुसाफिर भोर भई
अब रैन कहाँ जो सोवत है
जो कल करना सो आज करे
जो आज करे सो अब कर ले
जब चिड़ियन है चुग खेत गयी
फिर पछता क्या होवत है
कर्मवीर वही है जो अपने कर्म को करते चलता है उसके सामने बढ़ाएं दूर कड़ी होती हैं I लेकिन उसका जोश उसका उतसाह उसके मार्ग को प्रशस्त करता रहता है I आलस्य और प्रमाद इनके शत्रु हैं अगर आपको खेल में रूचि है उसमें भी समय और प्रयास चाहिए Iअतः उठो जागो और आगे बढ़ते चलो I