Physics, asked by subhamroy6200, 1 year ago

nirodhi vibhav kya hai

Answers

Answered by shishir303
24

निरोधी विभव शब्द भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स से संबंधित है।

Explanation:

यदि एनोड A को कैथोड C की तुलना में सूक्ष्म ऋण विभव दें तो एनोड प्रकाश इलेक्ट्रॉनों को प्रतिकर्षित करेगा और इस हालत में उच्च ऊर्जा वाले प्रकाश इलेक्ट्रॉन ही एनोड A तक पहुंचें पायेंगे। इस स्थिति में प्रकाश विद्युत धारा का मान तेजी से कम हो जाएगा। एनोड को दिए गए ऋण विभव को धीरे धीरे बढ़ाने पर एनोड पर पहुंचने वाले प्रकाश इलेक्ट्रॉनों की संख्या तेजी से घटने लगेगी और एक निश्चित विभव पर प्रकाश का एनोड पर कोई प्रकाश एलेक्ट्रॉन नहीं पहुंच पाएगा। ऐसी स्थिति में प्रकाश विद्युत धारा का मान शून्य हो जाएगा। अतः इस आपतित प्रकाश की निश्चित आवृत्ति के लिए एनोड को दिया गया यह निम्नतम ऋण विभव V₀ जिस पर प्रकाश विद्युत धारा शून्य हो जाती है ‘निरोधी विभव’ कहलाता है।

Answered by CarliReifsteck
1

Given that,

Resistive voltage :      

When the anode is given a smaller negative potential compare to the cathode then the anode will repel light electrons.

In this case, only the high energy light electrons will reach anode.

In this case the value of light current will decrease quickly and by gently increasing the potential given to the anode, the number of light electrons reaching the anode will decrease quickly, and at a certain potential, no light electrons will reach the anode of light.

In this situation the value of light current will be zero.

So, the lowest negative voltage given to the anode for a certain frequency of this incident light at which the light current becomes zero it is called the resistive voltage.

Hence, This is required answer.

Similar questions