Hindi, asked by Ryan6169, 1 year ago

Note bandi pr do mitro k samvad in Hindi

Answers

Answered by abhishek664
78
नोटबंदी पर दो मित्रों के बीच संवाद पहला मित्र कहता है यह नोटबंदी बहुत बुरी चीज है इससे सभी घर वालों को और आसपास के लोगों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है दूसरा नित कहता है इसमें समस्याएं तो होती ही है परंतु सरकार की नजरिए से यह सही भी हो सकती है उन्हें लगता था कि इससे काला धन वापस आ जाएगा तभी दूसरा मित्र कहता है कि आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक 99% नोट वापस उनके पास पहुंच चुके हैं यह बात तो सही ह परंतु आप कर क्या सकते हो आप सिर्फ निर्णय ले सकते हो अपनी नीतियों को कठोर कर सकते हो परंतु यदि सिस्टम में ही भ्रष्टाचार हो किसी से लोगों में 1 लोग के ईमानदार होने से कुछ नहीं होता 100 में 99 से 100 तक सब को ईमानदार होना पड़ेगा तभी हर नीति अपना सौ प्रतिशत दे सकती है इसीलिए 99% नोट वापस गई क्योंकि सिर्फ एक इमानदार है सरकार अपने फैसले लेती रहेगी भ्रष्टाचार है इस कारण सरकार की हल होती है
Answered by bhatiamona
191

                         नोट बंदी पर दो मित्रों का संवाद

रूहान: यार पंकज तुमने नोट बंदी की खबर के बारे में सुना|

पंकज: हाँ यार| रात को अचानक ये नोट बंदी खबर आई और हमें लगा मज़ाक होगा पर यह सच निकला|

रूहान: आज अचानक हमारे प्रधानमंत्री जी ने 500 और 1000 रुपए को बंद करने का निर्णय लिया है।

पंकज: अच्छा ही हुआ  नोट बंदी कर दी |

रूहान: इससे क्या फायदा होगा |

पंकज: फायदा यह है कि काला धन जमा करना बंद हो जाता है। भ्रष्टाचार कम हो जाता है। काला बाज़ारी कम हो जाती है।  

रूहान: नोट बंदी से सबके राज़ खुलेंगे सब कुछ सामने आएगा |

पंकज: देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देंगे अब  और इसका  बड़ा फायदा होगा कि बड़े से बड़े और छोटे से छोटे ट्रांजैक्शन बैंकों के पास दर्ज होंगे|

रूहान: हाँ यार अब सब ट्रांजैक्शन पर इनकम टैक्स विभाग की भी लगातार नजर रहेगी|

पंकज: अच्छा किया प्रधानमंत्री जी ने |

रूहान: तेरे पास कितने नोट निकले 500 और 1000 रुपए|

पंकज: मेरे पास नहीं थे मैं तो बच गया बैंक की लाइनों से |

Similar questions