Physics, asked by suneelkumar45, 1 year ago

ऑक्सीकरण संख्या क्या है और इसका एक उदाहरण दीजिए

Answers

Answered by rajrohit97710
16
ऑक्सीकरण संख्या (oxidation number) या ऑक्सीकरण अवस्था (oxidation state) किसी रासायनिक यौगिक में बंधे हुए किसी परमाणु के ऑक्सीकरण (oxidation) के दर्जे का सूचक होता है। यह संख्या गिनाती है कि उस यौगिक के रासायनिक बंध में वह परमाणु कितने इलेक्ट्रान उस यौगिक में स्थित अन्य परमाणुओं को खो चुका है। उदाहरण के लिए, पानी(जिसका रासायनिक सूत्र H2O है) में दोनो हाइड्रोजनपरमाणु अपना एक-एक इलेक्ट्रान ऑक्सीजन परमाणु को दे चुके होते हैं। इसलिये जल में हर हाइड्रोजन परमाणु की ऑक्सीकरण संख्या +1 होती है जबकि ऑक्सीजन की -2 होती है (क्योंकि वह खोने की बजाय दो इलेक्ट्रान प्राप्त कर लेता है)।[. Hope this will help you. this is the brainelst answer
Answered by kundankumarpatel200
7

CH2CI2 ME C KE AACSEEKARN NO.

Similar questions