ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षा का अनुभव अपने शब्दों में लिखें (100 से 120 शब्दों में)
Answers
Answer:
मेरा नाम आरव है और मैं चौथी कक्षा में पढ़ता हूं| मुझे कंप्यूटर और मोबाइल फोन चलाना और उस पर गेम खेलना बहुत पसंद है| लेकिन मेरी बड़ी बहन कभी मुझे लैपटॉप को हाथ नहीं लगाने देती थी| लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लॉक डाउन होने पर मुझे एक अच्छा मौका मिल गया |
मेरे स्कूल से मम्मी पापा के पास फोन आया कि अब पढ़ाई ऑनलाइन क्लास पर होगी| मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा| मैंने सारा सिस्टम जल्दी से समझ लिया और पहली क्लास के लिए जैसे ही अपना कंप्यूटर चालू किया तो मेरे सारे दोस्त और मेरी टीचर मेरे सामने थी |मुझे बड़ी हंसी आ रही थी और यह बहुत ही मजेदार था क्योंकि मैं अपने टीचर से बात भी कर सकता था, जिस प्रकार मैं व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके अपने दोस्तों से बात करता था |
मेरी पहली ऑनलाइन क्लास में मुझे जंगली जानवरों के बारे में पढ़ाया गया| अध्यापिका ने सभी जानवरों की बड़ी सुंदर तस्वीरें दिखाइ| यह तो पहले वाले स्कूल से भी बहुत अच्छा था क्योंकि इस पर हमें शेर दहाड़ता हुआ और हिरण भागता हुआ भी दिख रहा था| ऑनलाइन क्लास में तो पढ़ाई और भी अच्छी तरीके से की जा सकती है|
मुझे अपनी पहली ऑनलाइन क्लास में बहुत मजा आया क्योंकि इसमें स्कूल जाने की जरूरत नहीं है और मैं अपने घर में ही एसी चलाकर बैठा था| स्कूल के कमरों में ऐसी नहीं होता और पंखे भी बहुत आवाज करते हैं| ऑनलाइन क्लास में हमें सुबह जल्दी उठकर बस पकड़ने के लिए भी नहीं भागना पड़ता| मेरी मम्मी को भी ऑनलाइन PTM बहुत अच्छी लगी | मुझे अपनी पहली ऑनलाइन क्लास में बहुत मजा आया और मैं चाहता हूं कि मेरी 12वीं तक की सभी क्लास केवल ऑनलाइन ही होनी चाहिए|
Explanation:
Mark me as brainliest.