ओमारोसा मैनिगॉल्ट कौन है?
Answers
please follow me
वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शीर्ष अफ्रीकी-अमेरिकी सलाहकार ने इस्तीफा दे दिया है। डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार ओमारोसा मनिगॉल्ट न्यूमैन 20 जनवरी को अपना पद छोड़ेंगी। इसकी जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने दी है।
सारा सैंडर्स ने बुधवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने मंगलवार को अन्य अवसरों पर काम करने का फैसला लेते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि उनका प्रस्थान 20 जनवरी, 2018 से पहले प्रभावी नहीं होगा। साथ ही उन्होंने न्यूमैन के भविष्य के प्रयासों की सफलता के लिए कामना करते हुए कहा कि उनकी सेवा के लिए व्हाइट हाउस आभारी है।❤️❤️❤️
ओमारोसा मैनिगांलट is the American women reality television show participants, writers, teachers, former political aide to president Donald Trump
hey mate hope it is helpful ✌️✌️✌️
mark as brilliant ✌️✌️✌️
please
yar ........