Hindi, asked by Ahammedfaiz7392, 10 months ago

Online classes ke bare mein batate Hue Apne Mitra ko Patra likhiye

Answers

Answered by shishir303
167

     ।। आनलाइन क्लास के बारे में बताते हुये मित्र को पत्र ।।

प्रिय दोस्त राजीव,

तुम्हें तो पता ही है कि कोरोना महामारी के कारण हम लोगों के स्कूल कितने महीनों से बंद चल रहे हैं और हम लोग स्कूल नहीं जा पा रहे। ऐसे में आजकल हमारी पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिये हमारे स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन क्लास के माध्यम से हमें काफी कुछ हेल्प मिल जाती है। तुम्हारे विद्यालय की तरफ से आनलाइन क्लास चल रही होंगी। मैं तो तय समय पर रोज अपने कंप्यूटर के सामने बैठ जाता हूँ। तुम भी अपने स्कूल की ऑनलाइन क्लास ले रहे होगे। इसके अपने फायदे और नुकसान हैं। कभी-कभी ऑनलाइन क्लास में बहुत बोरियत हो जाती है, क्योंकि अकेले होते हैं। ज्यादा किसी से बात नहीं कर पाते। कक्षा में हम लोग अपने दोस्तों से बातचीत करते रहते थे और एक दूसरे से पूछ लिया करते थे, लेकिन ऑनलाइन क्लास में अकेले ही मोबाइल या लैपटॉप के सामने बैठे रहो। पहले तो हमें घंटों बैठना पड़ता था, अब तो अधिकतम समय निश्चित हो गया है। इससे हमें यह फायदा हुआ है कि हम टेक्निक फ्रेंडली हो गए हैं और और हमारी पढ़ाई का भी नुकसान नही हो रहा। लेकिन पढ़ाई करने में उतना मजा नही आ रहा जितन स्कूल में आता था। बस जल्दी से स्कूल खुल जायें तो पढ़ाई का असली मजा आयेगा। तुम भी आनालाइन क्लास के बारे में अपने अनुभव लिखना।

तुम्हारा दोस्त,

मयूर जांगिड़

दिल्ली.

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कोविड-19 समस्या के कारण पढ़ाई से जुड़ी परेशानी का जिक्र करते हुये मित्र/सहेली तो पत्र।

https://brainly.in/question/19341941

═══════════════════════════════════════════  

अपने सबसे अच्छे दोस्त को एक पत्र लिखे जिससे अभी नहीं मिल पा रहे हैं पत्र में बताऐ आप रोज क्या करते है और जब कुछ दिन बाद उसने मिलेगे तो क्या करेगे  

https://brainly.in/question/16458048  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
142

Answer:

मित्र को पत्र

Explanation:

अपने प्रिय मित्र को पत्र

A-२४,अपर्णा अपार्टमेंट्स

गोपालगंज,मथुरा

प्रिय सखी उमा,

जैसा कि तुम जानते ही हो कि आजकल हर शहर के स्कूल बंद है और पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है।

मुझे ऑनलाइन पढ़ाई का सिस्टम बोहोत अच्छा लगा।मुझे लगता है कि सरकार को ऑनलाइन पढ़ायिकी सुविधा हर गांव और कस्बे में उपलब्ध करानी चाहिए। टीचर सुबह नौ बजे ऑनलाइन क्लास शुरू कर देते हैं और होमवर्क भी मिलता है।ऑडियो विजुअल की सहायता से पढ़ाई बोहोत बेहतरीन तरीके से समझ आती है।

आशा है कि तुम भी ऑनलाइन शिक्षा से ज्ञान प्राप्त केर रहे होगे।अपना अनुभव भी ज़रूर बताना।

तुम्हारी सखी

निकिता देसाई

Similar questions