Sociology, asked by neelikeerthi3607, 1 year ago

औद्योगिक क्रांति किस प्रकार समाजशास्त्र के जन्म के लिए उत्तरदायी है?

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer with Explanation:

औद्योगिक क्रांति निम्न प्रकार समाजशास्त्र के जन्म के लिए उत्तरदायी है :  

औद्योगिक क्रांति के कारण बहुत से अविष्कार हुए। उत्पादन घरों से निकल कर उद्योगों में चला गया । लोग ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर उद्योगों में कार्य करने के लिए शहरों की तरफ चले गए । शहरों में बहुत विषमताएं आ गई । सघन आबादी हो गई , लोग आलीशान घरों में रहने लग गए तथा मजदूर वर्ग गंदी बस्तियों में रहने लग गया । आधुनिक शासन व्यवस्था के कारण राजतंत्र को सार्वजनिक सामूहिक विषयों तथा जनता के कल्याण की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ी। इस नई ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए शासन तंत्र को नई प्रकार की जानकारी व ज्ञान की आवश्यकता महसूस हुई। नए ज्ञान के लिए उभरती मांग ने सामाजिक विज्ञान और विशेषतया समाजशास्त्र जैसे नए विषयों के जन्म तथा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

बौद्धिक ज्ञानोदय किस प्रकार समाजशास्त्र के विकास के लिए आवश्यक है?

https://brainly.in/question/11842181

 

उत्पादन के तरीकों के विभिन्न घटक कौन-कौन से हैं?  

https://brainly.in/question/11842183

Similar questions