Hindi, asked by hhemlatajoshi, 5 months ago

पूंजीवादी और समाजवादी मॉडल में क्या अंतर है​

Answers

Answered by josnaelsajoseph
8

Answer:

साम्यवाद में राज्य की अवधारणा नहीं होती वही समाजवाद में राज्य उत्पादन के सभी संसाधनों का स्वामी होता है जबकि पूंजीवाद में राज्य की अवधारणा होती है किन्तु राज्य व्यापार आदि विषयों से दूर रहते हैं।

Answered by himanshu121190
0

Answer: साम्यवादी व्यवस्था में मुक्त व्यापार का कोई अस्तित्व नहीं होता है वहीँ पूंजीवादी व्यवस्था मुक्त व्यापार पर आधारित है। किसी उत्पादन पर किसी का एकाधिकार नहीं होता।

Explanation:

साम्यवादी व्यवस्था में मुक्त व्यापार का कोई अस्तित्व नहीं होता है वहीँ पूंजीवादी व्यवस्था मुक्त व्यापार पर आधारित है। किसी उत्पादन पर किसी का एकाधिकार नहीं होता।

पूंजीवाद स्व-हित, तर्कपूर्ण प्रतियोगिता स्व-नियंत्रित बाजार और निजी संपत्ति में विश्वास रखता है । पूंजीवादी विचारधारा से प्रेरित समाज में प्रभावशाली वर्ग निजी संपत्ति पर अपना नियंत्रण कायम करके उत्पादन के प्रमुख साधनों पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लेता है

समाजवाद (Socialism) एक आर्थिक-सामाजिक दर्शन है। समाजवादी व्यवस्था में धन-सम्पत्ति का स्वामित्व और वितरण समाज के नियन्त्रण के अधीन रहते हैं। आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक प्रत्यय के तौर पर समाजवाद निजी सम्पत्ति पर आधारित अधिकारों का विरोध करता है।

उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |    

https://brainly.in/question/31736073

#SPJ3

Similar questions