पानी बचाओ' से जुड़े विज्ञापनों को एकत्र कीजिए। इस संकट के प्रति चेतावनी बरतने के लिए आप किस प्रकार का विज्ञापन बनाना चाहेंगे?
Answers
जल ही जीवन |
शिमला वासियों से निवेदन है कृपया करके भी ध्यान रखे गर्मी का मौसम शुरू हो गया है |
पानी का उपयोग अच्छे से करें , पानी को दुरुपयोग ना करें | शुद्ध पेय जल नहीं पीने से शरीर में बहुत सारी बीमारियाँ लगती है जिसके कारण हम बीमार हो जाते है | आप से निवेदन है की शुद्ध पेय जल का सेवन करें और बीमारियों से बच कर रहे |
बिना जल के हम जीवन में जी नहीं सकते। जल के हर एक बूंद हमारे जीवन का जीने का सहारा है | जल है, सोना इसे न खोना यह जल के उपर स्लोगन है | जल ही जीवन है | हमारा व जीव-जन्तुओं का अस्तित्व है। जल की बूंद – बूंद कीमती है | जल के बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता है |
अगर हमने इसे खो दिया तो हम सब जीवित नहीं रहे पाएंगे| जल हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है, इसलिए हम ध्यान से ही पानी का उपयोग करें। नल को कभी खुला ना छोड़ना चाहिए | जीवन में हम जल की महता को हम बयान नहीं कर सकते , बिना जल के जीवन में हम रह नहीं सकते | जल हमारे लिए सोना हमें किसी भी कीमत नहीं खोना है|