पानी की बूंद का लेखक को को कहनी सुनना कल्पना है या वास्तविक घटना
Answers
¿ पानी की बूंद का लेखक को को कहनी सुनना कल्पना है या वास्तविक घटना ?
✎... पानी की बूंद का लेखक को कहानी सुनाना एक कल्पना है। ‘पानी की कहानी’ में लेखक ने ओस की बूंद की कहानी कहने के लिये अपनी कल्पना और वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर ओस की बूंद की यात्रा का वर्णन किया है। इस कहानी को कहने के लिए लेखक ने कल्पना का सहारा लिया है, लेकिन उसमें जो तथ्य दिए हैं, वह वास्तविकता के धरातल पर सही हैं।
लेखक ने एक विशेष संदेश को देने के लिए कहानी को कल्पना और वास्तविकता के मिश्रण के रूप में पेश किया है ओस की बूंद अनेक अवस्था में अलग-अलग माध्यमों जैसे सूर्यमंडल, वायु, समुद्र, पृथ्वी, बादल, ज्वालामुखी, नदी और नलकूपों तथा पेड़ के पत्तों के माध्यम से यात्रा करती रहती है। लेखक ने ओस की बूंद की इसी यात्रा का वर्णन किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○