Hindi, asked by sahil953, 1 year ago

पानी की बर्बादी रोकने के विषय में मालिक और नौकर के मध्य हुए संवाद लिखिए

Answers

Answered by Sangeeta1964
100
मालिक - रामू पानी का उपयोग बहुत सावधानी के साथ करो क्योंकि पानी बहुमूल्य है और पानी के बिना जीवन बहुत कठिन है ।

नौकर- जी मालिक ,आपने बिलकुल सही कही है,मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखूँगा कि पानी बरबाद ना हो, और हमारा सारा काम भी हो जाए ।
Answered by bhatiamona
306

Answer:

मालिक: रामू यह क्या कर रहे हो ?

नौकर: मालिक कुछ नहीं पानी दे रहा हूँ ?

मालिक: तुमने पानी का नलका खुला छोड़ दिया है , और पानी व्यर्थ जा रहा है |  

नौकर: माफ़ कर दो मालिक मुझे ध्यान नहीं रहा|

मालिक: ध्यान रखो तुम्हें पता नहीं क्या पानी कीमत क्या है ?

नौकर: मालिक मुझे पता है , कि जगह पानी की बहुत कमी है |

मालिक: अगर हम पानी को व्यर्थ जाने देंगे तो हमारा जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा |

नौकर: मैं थोड़ा-थोड़ा  पानी इस्तेमाल करूंगा ताकी व्यर्थ ना हो |

मालिक: ठीक है |

Similar questions