Hindi, asked by RagyrjHD8, 1 year ago

पानी की समस्या के निराकारण के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष को एक आवेदन पत्र लिखिए

Answers

Answered by Swarnimkumar22
13
\bold{\huge{Hay!!}}


\bold{Dear\:user!!}



\bold{\underline{Question-}}


पानी की समस्या के निराकारण के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष को एक आवेदन पत्र लिखिए


\bold{\underline{Answer-}}


सेवा में ,


अध्यक्ष ,


मेरठ नगरपालिका


उत्तर प्रदेश


दिनांक 15 - 09 - 20XX


विषय पानी की समस्या के निराकरण हेतु ।


मान्यवर ,

मैं आपका ध्यान मेरठ नगरपालिका परिषद के अन्तर्गत आने वाले मोहल्ले ‘ गाँधी नगर में व्याप्त भीषण जल संकट की ओर आकृष्ट करना चाहता हैं । महाशय , आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं की जा रही है । प्रायः एक दिन के अन्तर से जल की आपूर्ति की जा रही है । कभी - कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नलों में पानी नहीं आता । इसके कारण मोहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का । सामना करना पड़ रहा है ।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि हमारे मोहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासम्भव उचित कदम उठाए जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके ।

धन्यवाद !

असित दास


गाँधी नगर , मेरठ ।
Similar questions