Hindi, asked by shruti14502, 6 months ago

पीपल के पेड़ पर एक निबंध लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

पीपल के पेड़ की आयु कई सौ वर्षों तक हो सकती है। भारत में पीपल को देववृक्ष या बोधिवृक्ष भी कहा जाता है। हिन्दू धर्म में पीपल के वृक्ष को पूजनीय माना गया है। महात्मा बुद्ध को भी पीपल के नीचे ही ज्ञान प्राप्त हुआ।

Explanation:

plzz follow me

Answered by ADARSHBrainly
23

 \huge\bold\color{blue}{\boxed{ \boxed{\mathfrak{⭐Answer⭐}}}}

पीपल का पेड़

पीपल एक पेड़ है। यह वृक्ष कई देशों में पाया जाता है। भारत में यह लगभग सभी राज्यों में पाया जाता है। इस लेख में आज हम पीपल पेड़ के स्वास्थ्य जानकारियों, इसके महत्व, इतिहास व तथ्यों के विषय में आपको बताएँगे।

इस वृक्ष को हिन्दू सभ्यता की शुरुआत के बाद से ही पूजा जाता है और इसके अत्याधिक धार्मिक महत्व भी हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के मूल निवासीयों के अनुसार इस पवित्र पेड़ में औषधीय मूल्य का भरपूर धन शामिल है और इसका उपयोग कई बीमारियों के इलाज में सहायक है, जिसमें सांप काटने से अस्थमा, त्वचा रोग, गुर्दे की बीमारियाँ, कब्ज, खसरा, नपुंसकता और विभिन्न रक्त संबंधी समस्यायें आदि शामिल है।

पीपल के लकड़ी ईधन के रूप में प्रयोग की जाती है। स्वास्थ्य के लिए पीपल अत्यंत लाभदायक माना जाता है। यह एकमात्र ऐसा वृक्ष है जो चौबीसों घंटे ऑक्सीजन देता है। गीता में भगवान् कृष्ण ने स्वयं कहा है कि वृक्षों में मैं पीपल हूँ।

Similar questions