Hindi, asked by sahilansariiiii5, 4 months ago

प्र०.1 क) अनुप्रास अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए-​

Answers

Answered by Anonymous
23

Answer:

अनुप्रास अलंकार=इस अलंकार में किसी व्यंजन वर्ण की आवृत्ति होती है। आवृत्ति का अर्थ है दुहराना जैसे–’तरनि-तनूजा तट तमाल तरूवर बहु छाये।” उपर्युक्त उदाहरणों में ‘त’ वर्ण की लगातार आवृत्ति है, इस कारण से इसमें अनुप्रास अलंकार है।

-----------

अनुप्रास अलंकार के उदाहरण-

  • प्रसाद के काव्य-कानन की काकली कहकहे लगाती नजर आती है।
  • चारु चंद्र की चंचल किरणें, खेल रही हैं जल-थल में।
  • मुदित महीपति मंदिर आए। सेवक सचिव सुमंत बुलाए।
  • बंदऊँ गुरुपद पदुम परागा। सुरुचि सुवास सरस अनुरागा।
  • सेस महेस दिनेस सुरेसहु जाहि निरंतर गावै।
  • प्रतिभट कटक कटीले केते काटि-काटि कालिका-सी किलकि कलेऊ देत काल को।
  • विमलवाणी ने वीणा ली कमल कोमल कर में सप्रीत।
  • लाली मेरे लाल की जित देखौं तित लाल।
  • लाली देखन मैं गई मैं भी हो गई लाल।।
  • संसार की समर स्थली में धीरता धारण करो
Similar questions