Hindi, asked by vijayvargiyashivi, 1 year ago

प्र 1 ) पीटी साहब की शाबाशी फौज के तमगो जैसी क्यु लगती थी ?

Please explain this question
(No spam plz)

Answers

Answered by Itsprachi
31

Answer:

पीटी मास्टर प्रीतम चंद बहुत सख्त स्वभाव और अनुशासन में रहने वाले इंसान थे। वह छोटी से छोटी गलती पर भी बच्चों को बुरी तरह मारते थे। बच्चों ने उन्हें कभी भी हंसते या मुस्कुराते हुए नहीं देखा था। बच्चे उनसे बहुत डरते थे कि पता नहीं कब खाल खींचने वाला मुहावरा दिखाई दे। बच्चों को स्काउटिंग की परेड का अभ्यास करवाते समय यदि कोई गलती नहीं होती थी तो वह बच्चों को शाबाश कहते थे। बच्चों को वह शाबाश फौज के तमगों जैसी लगती थी। बच्चों को लगता था कि उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण कार्य अच्छे तरीके से पूरा किया है इस कारण पीटी साहब से शाबाश रूपी तमगा मिला है।

Similar questions