English, asked by rohitkumart411, 3 months ago

प्र.23 मुंशी प्रेमचंद जी अथवा शेखर जोशी जी का साहित्यिक परिचय निम्न बिंदुओं के
आधार पर दीजिए
(i) दो रचनाएं
(ii) भाषा-शैली
(iii) साहित्य में स्थान​

Answers

Answered by DhruvKunvarani
28

मुंशी प्रेमचंद

(i) पूस की रात, बड़े घर की बेटी

(ii) भाषा मुंशी प्रेमचंद जी उर्दू से हिन्दी में आए थे; अत: उनकी भाषा में उर्दू की चुस्त लोकोक्तियों तथा मुहावरों के प्रयोग की प्रचुरता मिलती है। मुंशी प्रेमचंद भाषा सहज, सरल, व्यावहारिक, प्रवाहपूर्ण, मुहावरेदार एवं प्रभावशाली है तथा उसमें अद्भुत व्यंजना-शक्ति भी विद्यमान है।

(iii) साहित्य के क्षेत्र में प्रेमचंद का योगदान अतुलनीय है। उन्हाेंने कहानी और उपन्यास के माध्यम से लोगाें को साहित्य से जोड़ने का काम किया, उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास और कहानियां आज भी प्रासंगिक हैं।

Hope it helps!

Please mark it as Brainliest answer!

Similar questions