Hindi, asked by shivamgudiyan77, 8 months ago

पार्क में मित्र से मिलने पर हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by geetasanjeev76
3

Answer:

संवाद – ‘वाद’ मूल शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग लगाने से ‘संवाद’ शब्द बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘बातचीत’ है। इसे वार्तालाप भी कहा जाता है। सामान्य रूप से दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत को संवाद कहा जाता है।

Answered by rajwinderkaurbumrah
7

Answer:

रमा – नमस्ते सुमन! आज काफ़ी दिन बाद पार्क में आई हो?

सुमन – नमस्ते रमा! आना तो मैं रोज़ चाहती हूँ पर ……………….

रमा – पर क्या? आलस्य रोक लेता है?

सुमन – नहीं वो बात नहीं है? वो मेरा बेटा काव्य है न ………………

रमा – पहले तो तुम उसके साथ शाम को ज़रूर ही आ जाती थी, पर अब काव्य ने क्या कर दिया?

सुमन – आजकल वह स्कूल से आते ही टेलीविजन से चिपक जाता है। वह कार्टून देखते हुए ही नाश्ता करता है, अपनी पढ़ाई का काम करता है।

रमा – आजकल यह प्रवृत्ति बच्चों में तो बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है।

सुमन – इन कार्टून कार्यक्रमों के कारण बच्चों में लड़ने-झगड़ने और हिंसक प्रवृत्ति अपनाने की दुष्प्रवृत्ति पनप रही है।

रमा – ठीक कहती हो, अमेरिका में एक बच्चे ने अपने छोटे भाई के साथ ही हिंसक व्यवहार किया था।

सुमन – काव्य को भी मार-धाड़ वाले कार्टून ही अच्छे लगते हैं। समझ में नहीं आता क्या करूँ? मन तो करता है कि टी.वी. ही बेच दूँ।

रमा – अरे नहीं। सारे कार्टून बुरे नहीं होते हैं। बहुत-सी कार्टून फिल्में शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक होती हैं। तुम उसे ऐसे कार्टून देखने के लिए प्रेरित करो।

सुमन – धन्यवाद! अच्छा अब चलते हैं।

Explanation:

please follow me

Similar questions