Hindi, asked by nagarchana31, 7 months ago


प्रगति
बुक सेंटर, पुणे - 411 003
हिंदी की कुछ पुस्तकें तथा संदर्भ-ग्रंथ
50% में उपलब्ध
(2) नीरज की पाती
(4) हिंदी व्याकरण और रचना... आदि
(1) प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियाँ
(3) हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश
बाँटकर
उपर्युक्त विज्ञापन पढ़कर सिंधुदुर्ग से रवि/रविना सावंत विविध पुस्तकों की माँग करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।

Answers

Answered by shishir303
4

उपर्युक्त विज्ञापन पढ़कर सिंधुदुर्ग से रवि/रविना सावंत विविध पुस्तकों की माँग करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।

विज्ञापन...

प्रगति  बुक सेंटर,

पुणे - 411003

हिंदी की कुछ पुस्तकें तथा संदर्भ-ग्रंथ  50% में उपलब्ध

(1) प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियाँ

(2) नीरज की पाती  

(3) हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश

(4) हिंदी व्याकरण और रचना... आदि

पत्र का प्रारूप इस प्रकार होगा...

                                                                                          दिनाँक : 9 नवंबर 2021

प्रेषक : रवि सावंत,  

सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र)

सेवा में,  

श्रीमान व्यस्थापक,  

प्रगति बुक सेंटर,

पूना (महाराष्ट्र)  

विषय : पुस्तकों की मांग हेतु पत्र  

व्यवस्थापक महोदय,  

निवेदन इस प्रकार है कि मुझे कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है। मुझे पता चला है, कि आप दुकान में 50% डिस्काउंट मूल्य पर पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकों के नाम पत्र के साथ संलग्न सूची पत्र में दिए हैं। दी गई सूची के अनुसार सारी पुस्तकें शीघ्र से शीघ्र वीपीपी द्वारा ऊपर दिए गए मेरे पते पर भेजने की कृपा करें। मैं वीपीपी छुड़ाने का वचन देता हूँ। आपसे अनुरोध है कि यथाशीघ्र पुस्तके भेजें।  

धन्यवाद  

पुस्तकों की सूची

1) प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियाँ  

2) नीरज की पाती  

3) हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश  

4) हिंदी व्याकरण रचना-आदि  

भवदीय,

रवि सावंत,

सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼  

लक्ष्मीनगर, अमरावती निवासी संतोष/ संगीता तिवारी नेकुछ पुस्तकें मँगवाई थीं किंतु पुस्तकों की कम प्रतियों की प्राप्ति तथा फटी पुस्तकों के कारण वे त्रस्त हैं। इस संदर्भ में वह व्यवस्थापक, शीतल बुक डेपो, मंगलवार पेठ, पूना को शिकायत पत्र लिखता/लिखती है।  

https://brainly.in/question/20714922

मनीऑर्डर न मिलने के संदर्भ में एक शिकायती पत्र अधीक्षक, डाकघर को लिखिए I  

https://brainly.in/question/14564990  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions