प्रकाश-संश्लेषण करने वाले एककोशिक यूकैरियोटी जीव को आप किस जगत में रखेंगे?
Answers
Answered by
36
उत्तर :
प्रकाश-संश्लेषण करने वाले एककोशिक यूकैरियोटी जीव को प्रोटिस्टा(Protista) जगत में रखेंगे।
प्रोटिस्टा (Protista) :
इस वर्ग में उन एक कोशिकीय यूकैरियोटिक जीवों को स्थान दिया जाता है जिनमें गमन के लिए सीलिया, फ्लैजेला आदि संरचनाएं होती हैं। ये स्वपोषी (autotrophic) एवं विषमपोषी(heterotrophic) दोनों प्रकार के होते हैं । एक कोशिकीय शैवाल और डायएटम्स (स्वपोषी) , पैरामीशियम, प्रोटोजोवा ,यूग्लीना आदि इस वर्ग के उदाहरण है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
1
Explanation:
प्रोटिस्टा :
इस वर्ग में उन्हें कोशिका यूकैरियोटिक जीवों को स्थान दिया जाता है जिनमें गमन के लिए सिलिया आदि सूचनाएं होती है वह सब पोस्ट की एवं विषमपोषी दोनों प्रकार के होते हैं |
Attachments:
Similar questions