प्रमुख जगहों के पिन कोड तुम्हें कहां से मिल सकते हैं ?
Answers
Answer:
hope it's helpful to you Mark as branliest
Explanation:
लाइफ़
क्या आप जानते हैं कि PIN Code को भारत में क्यों लागू किया गया और क्या है इसका इतिहास?
Maahi
Nov 20, 2018 at 16:40
16 shares | 2190 views
ये दुनिया इतनी विशाल है और इस विशाल दुनिया में न जाने कितने देश, राज्य, ज़िले, शहर और गांव हैं, कि उन सबके नाम याद रखना या जानना बहुत मुश्किल काम है. इसी लिए हर देश, राज्य, शहर के लिए कुछ कोड्स और नंबर्स होते हैं, जो इनकी पहचान कराते हैं. इंसान की पहचान आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से होती है, गाड़ियों की उसकी नंबर प्लेट से जबकि मोबाइल नंबर की पहचान उसके कंट्री कोड से होती है. वैसे ही हर देश, राज्य और शहर की पहचान के लिए PIN कोड ज़रूरी होता है.
PIN कोड यानि कि Postal Index Number. 6 डिजिट के इस नंबर से ही राज्य की पहचान जाती है. एक जमाना था, जब दुनियाभर में टेक्नोलॉजी का अभाव था. लोग एक-दूसरे से संपर्क साधने के लिए पत्रों का सहारा लिया करते थे. ऐसे में पत्र जिसे भेजा जा रहा है सही सलामत उस तक पहुंच सके इसी के लिए PIN Code की व्यवस्था की गयी थी.
Answer: