प्रस्तुत काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
तुम मुझे पाए नहीं पहचान?
देखते ही रहोगे अनिमेष!
थक गए हो?
आंख लूं मैं फेर?
क्या हुआ यदि हो सके परिचित न पहली बार?
यदि तुम्हारी मां न माध्यम बनी होती आज
मैं न सकता देख
मैं न पाता जान
तुम्हारी यह दंतुरित मुस्कान।
क) बच्चे और कवि के बीच पहचान किसने कराई? स्पष्ट कीजिए।
ख) कवि बच्चे की ओर से आंखें फेर लेने को क्यों कहता है?
ग) बच्चा किसी को घूरकर क्यों देखता है?
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)
Answers
Answered by
0
क) बच्चे और कवि के बीच पहचान बच्चे की मां ने कराई। कवि कहता है कि बच्चे की मां के माध्यम बनने के कारण ही वह शिशु की दंतुरित मधुर मुस्कान को देख पाया।
ख) कवि बच्चे की ओर से आंखें फेर लेने के लिए इसलिए कहता है क्योंकि पहचान न पाने के कारण बच्चा उसे लगातार घूर रहा है जिसके कारण उसकी आंखें थक गई होंगी।
ग) बच्चा पहली बार किसी को देखकर उसे न पहचान पाने के कारण घूरकर देखता है।
HOPE THIS WILL HELP YOU...
ख) कवि बच्चे की ओर से आंखें फेर लेने के लिए इसलिए कहता है क्योंकि पहचान न पाने के कारण बच्चा उसे लगातार घूर रहा है जिसके कारण उसकी आंखें थक गई होंगी।
ग) बच्चा पहली बार किसी को देखकर उसे न पहचान पाने के कारण घूरकर देखता है।
HOPE THIS WILL HELP YOU...
Answered by
0
क) बच्चे और कवि के बीच पहचान बच्चे की मां ने कराया |
ख) कभी बच्चे की ओर से आंखें फेर लेने के लिए इसलिए कहता है क्योंकि बच्चा घूर घूर कर थक गया होगा |
ग) बच्चा किसी को घूर कर इसलिए देखता है क्योंकि वह उसे पहचान नहीं पा रहा है
hope this helps
ख) कभी बच्चे की ओर से आंखें फेर लेने के लिए इसलिए कहता है क्योंकि बच्चा घूर घूर कर थक गया होगा |
ग) बच्चा किसी को घूर कर इसलिए देखता है क्योंकि वह उसे पहचान नहीं पा रहा है
hope this helps
Similar questions