Hindi, asked by chiranjeev95084, 16 days ago

प्रश्न 01. निम्नलिखित काव्यांश को पढकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए । संकटों से नीर घबराते नहीं , आपदाएँ देख छिप जाते नहीं । लग गए जिस काम में पूरा किया काम करके व्यर्थ पछताते नहीं । हो सरल अथवा कठिन हो रास्ता , कर्मवीरों को न इससे वास्ता ।
क. उपर्युक्त काव्यांश का उचित शीषर्क लिखिए ।
ख. संकट से वीर क्यों नहीं घबराते ?
ग. कर्मवीर का क्या लक्षण हैं ?
घ. व्यर्थ का अर्थ लिख । ङ . कठिन का विलोम क्या होग ?​

Answers

Answered by 5391saem
0
Dicjcjwjdococicndmskc
Answered by pujagiyabgp
2

Answer:

काव्यांश के आधार पर वीरों की विशेषताएँ लिखिए।

उत्तर:

वीरों की विशेषताएँ हैं

वीर आपदाओं से घबराते नहीं हैं। .

वे संकटों से मुँह नहीं मोड़ते हैं।

वे काम को पूरा करके ही छोड़ते हैं।

वे काम करके पश्चाताप नहीं करते हैं।

प्रश्नः 2.

कर्मवीर अपने किन कार्यों से दूसरों के लिए अनुकरणीय बन जाते हैं ?

उत्तर:

कर्मवीर कठिन या सरल रास्तों की परवाह किए बिना आगे बढ़ते जाते हैं। वे पर्वत की कठिन चोटियों पर भी चढ़ते – जाते हैं। वे संकटों में भी प्रसन्न रहते हैं। अपने इन कार्यों से वे अनुकरणीय बन जाते हैं।

प्रश्नः 3.

नेपोलियन और कर्मवीरों के बीच की समानता का उल्लेख कीजिए।

उत्तर:

नेपोलियन का मानना था कि असंभव कायरों का शब्द है। इसी प्रकार कर्मवीरों के लिए भी कुछ असंभव नहीं होता है। यही-नेपोलियन और कर्मवीरों में समानता है।

Similar questions