प्रश्न 1.
(1) लाल, बाल, पाल नाम से कौन-कौन प्रसिद्ध हुए ? उनके पूरे नाम लिखिए।
(2) बंगाल विभाजन का सूरत अधिवेशन (1907 ) पर क्या असर दिखाई दिया?
Answers
Answered by
0
(1)
लाल, बाल, पाल के नाम से तीन व्यक्ति बेहद प्रसिद्ध हुये थे, जिनके पूरे नाम थे...
लाला लाजपत राय
बाल गंगाधर तिलक
बिपिनचंद्र पाल
लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल तीनो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और कांग्रेस के गरम दल धड़े का प्रतिनिधित्व करते थे।
‘लाला लाजपत राय’ पंजाब से थे, ‘बाल गंगाधर तिलक’ महाराष्ट्र थे और ‘बिपिन चंद्र पाल’ बंगाल से थे।
(2)
बंगाल विभाजन का 1907 के सूरत अधिवेशन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। कांग्रेस के सूरत अधिवेशन (1907) में कांग्रेस दो धड़ों में बंट गयी। एक धड़ा ब्रिटिश सरकार की नीतियों से संतुष्ट नही था और ब्रिटिश सरकार के प्रति उग्र आंदोलन करने के पक्ष में था। इस दल के लोग गरम दल के लोग कहलाये। दूसरा धड़ा ब्रिटिश सरकार के प्रति उदारवादी और नरम रुख अपनाये था, जो नरम दल के लोग कहलाये।
Similar questions