Hindi, asked by pranalikate2005, 2 months ago

प्रश्न 1. अ. (1) निम्नलिखित विषय पर पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए :
विवेक विनिता प्रधान, ००२, सरोजसुधा, फतेहपुर, नई दिल्ली से आशिष/अरूणा
राय, मालवीय रोड, उत्तर प्रदेश को विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण समारोह की
जानकारी देने हेतु पत्र लिखता/लिखती है

Answers

Answered by sahilsehrawat61
0

Answer:

patty kha lai potty potty

Answered by shishir303
0

          वृक्षारोपण समारोह की  जानकारी देने हेतु मित्र को पत्र  

                                                                                       दिनाँक : 26 मार्च 2021

प्रेषक : विनिता प्रधान,

002, सरोजसुधा,

फतेहपुर, नई दिल्ली।

प्राप्तकर्ता : अरूणा राय,

मालवीय रोड, उत्तर प्रदेश

प्रिय सखी अरूणा,

तुम्हे ये जानकार खुशी होगी कि आगामी 2 अप्रेल 2021 हमारे विद्यालय भारती विद्या मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तुम्हारे विद्यालय में जब पिछले वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो तुमने मुझे बुलाया था और मैने तुम्हारे साथ वहाँ पर बहुत सारे पौधे लगाये थे। आज मेरी बारी है। हमारे विद्यालय ने अनुमति दे दी है कि हम  अपने किसी मित्र-सखी को भी इस आयोजन में शामिल कर सकते हैं। तुम अगर 2 तारीख को जाओगी तुम मुझे बड़ी खुशी होगी। दोनों साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य करेंगे। पर्यावरण के प्रति तुम्हारी रुचि मुझे मालुम है। तुम 2 तारीख के मेरे विद्यालय में जरूर आना।

तुम्हारी सखी,

विनीता प्रधान,

नई दिल्ली

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

वृक्षारोपण दिवस पर आप एक आयोजन करने जा रहे हैं इस संबंध में एक संदेश लिखिए।

https://brainly.in/question/32925236

नंदन / नंदिनी देशमुख , छात्र प्रतिनिधि , लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय , अकोला से वन अधि अंबेडकर राष्ट्रीय उद्यान , अकोला को वृक्षारोपण अभियान के लिए पौधों की आपूर्ति करने रही है  

https://brainly.in/question/34477392  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions