प्रश्न 1.
आप मौसम का पूर्वानुमान कैसे लगायेंगे? इस हेतु किन किन युक्तियों का प्रयोग करेंगे ? लिखिए।
Answers
हम मौसम का पूर्वानुमान करने के लिए भारत के मौसम से संबंधित प्राचीन ग्रंथों का सहारा ले सकते हैं। इन ग्रंथों के आधार पर हम मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छी तरह लगा सकते हैं। ऐसे ही ग्रंथों में ‘महर्षि पाराशर’ द्वारा रचित ‘कृषि पाराशर’ नामक ग्रंथ बहुत महत्वपूर्ण है। इस ग्रंथ में वर्णित विधियों के आधार पर हम निम्नलिखित युक्तियों का प्रयोग कर मौसम का पूर्वानुमान लगा सकते हैं।
1. पशु पक्षियों का व्यवहार — पशु-पक्षियों के व्यवहार के आधार पर हम मौसम का पूर्व अनुमान लगा सकते हैं, क्योंकि पशु-पक्षियों के अंदर कुछ ऐसी अतीन्द्रिय प्राकृतिक शक्ति होती है कि वह मौसम में होने वाले परिवर्तन को पहले से ही भांप लेते हैं और उनके व्यवहार में परिवर्तन आना शुरू हो जाता है। इस परिवर्तन के आधार पर हम मौसम में परिवर्तन का पूर्वानुमान लगा सकते हैं।
2. वायु परीक्षण — वायु की दिशा और उसकी गति के आधार पर हम मौसम का अनुमान लगा सकते हैं। इसके लिए हम आधुनिक यंत्रों का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिसमें तापमापी, वायु वेग मापी, वायुदाब मापी, वायु दिग्दर्शन यंत्र आदि प्रमुख हैं। इन यंत्रों की सहायता से हम वायु की दिशा और गति का अनुमान लगाकर मौसम में होने वाले परिवर्तन का आकलन कर सकते हैं।