History, asked by bhanukumar8383, 11 months ago

प्रश्न 3.
चन्दबरदाई ने किस ग्रन्थ की रचना की थी?

Answers

Answered by shishir303
1

चन्दबरदाई ने “पृथ्वीराज रासो” नामक ग्रंथ की रचना की थी।

‘चंदबरदाई’ अजमेर के राजा ‘पृथ्वीराज चौहान’ के दरबार के प्रसिद्ध राजकवि थे। उनका जन्म 1148 ईसवी में लाहौर में हुआ था। ‘चन्दबरदाई‘ ‘पृथ्वीराज चौहान’ के राजकवि थे। वे ‘पृथ्वीराज चौहान’ के व्यक्तिगत सलाहकार एवं मित्र भी थे। उन्होंने पृथ्वीराज के चरित्र का बखान करते हुए ‘पृथ्वीराज रासो’ नामक ग्रंथ की रचना की थी। वे भाषा, साहित्य, व्याकरण, ज्योतिष आदि के विद्वान थे।

Similar questions