प्रश्न-11 सभी कार्य को समान महत्त्व/आदर देना महत्त्वपूर्ण क्यों है ? (कोई तीन कारण)
Answers
Answer:
jivan mein sabhi karya ko saman mahatva dena mahatvpurn hai
Explanation:
जीवन में सभी कार्यों को समान महत्व देना महत्वपूर्ण है क्योंकि
१) हमारे इस संपूर्ण विश्व में किसान जो अपनी शारीरिक क्षमता के बल पर कार्य करता है और सारे जगत का पेट भरता है लेकिन फिर भी उसे कोई भी तनखा नहीं मिलती वह सिर्फ 1 वर्ष में ₹100000 कमाता है।और उसी के जगह बाकी यीशु सिर्फ बौद्धिक क्षमता पर अपना काम करते हैं जैसे कि डॉ कलेक्टर वह केवल 1 घंटे में ₹100000 कमा लेते हैं लेकिन अगर इलाज नहीं हुआ तो एक इंसान मरेगा लेकिन किसान ने अपना काम छोड़ दिया तो सारा विश्व भूखा रह जाएगा।
२) लेकिन केवल शारीरिक काम ही महत्वपूर्ण नहीं साथ ही साथ जो शिक्षक हमें पढ़ाती है यानी कि वह बौद्धिक क्षमता पर काम करते हैं उनका भी काम महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हीं के वजह से यह सारा देश प्रगति की ओर बढ़ता है और गुरु ही सब कुछ इस देश को बढ़ाता है जैसे कोई डॉक्टर हो कलेक्टर हो किसान हो या कोई भी बड़ा ऑफिसर क्यों ना हो वह केवल हमारी गुरुओं की ही मेहरबानी है हम पर इसीलिए बौद्धिक क्षमता पर किए जाने वाले काम भी कुछ कम नहीं होते।
३) अब हमने बौद्धिक शारीरिक क्षमता की बात कर ली साथ ही जो स्वच्छता कर्मचारी है उनका काम भी बहुत महत्वपूर्ण होता है अगर उन्होंने स्वच्छता ना कि तो कई लोग बीमार पड़ सकते हैं इस तरह हां संपूर्ण जग में हर एक इंसान का हर एक मनुष्य का काम बहुत ही महत्वपूर्ण है चाहे फिर वह किसी सिपाही का कार्य हो या फिर किसी नेता का प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण है