प्रश्न 12.
अंग्रेजी अधिकारी चार्ल्स क्लीवलैंड ने प्रतापसिंह बारहठ पर क्या दबाव डाला? उसका प्रताप ने क्या जवाब दिया?
Answers
‘प्रताप सिंह बारहठ’ जोकि ‘केसरी सिंह बारहठ’ के सुपुत्र थे, वह भी अपने पिता की तरह स्वतंत्रता सेनानी थे। जब अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ लिया तो बरेली जेल में अंग्रेज अधिकारी चार्ल्स क्वीवलैंड में प्रताप सिंह पर दबाव बनाया और वह उनसे कहने लगा कि वह रासबिहारी बोस व अन्य क्रांतिकारियों का पता बता दें, परन्तु प्रताप सिंह ने अंग्रेज अधिकारियों की बात मानने से इनकार कर दिया। क्वीवलैंड प्रतापसिंह से कहा कि ‘तुम्हारी मां तुम्हारे बिना दुखी है और वह आंसू बहाती रहती है’ इस पर प्रताप सिंह ने कहा, ‘तुम कहते हो कि मेरी मां मेरे लिए दिन-रात रोती है, वो बहुत दुखी है, लेकिन उन अन्य सैकड़ों माताओं का क्या जो मेरे साथियों की माताएं हैं, मैं उनके रोने का कारण नहीं बन सकता।’ इस तरह प्रताप सिंह बारहठ ने अपने साथियों का पता नहीं बताया। इस कारण अंग्रेजों ने प्रतापसिंह को अनेक तरह की अमानवीय यातनाएं देनी शुरु कर दीं, जिसके कारण 27 मई 1918 को उनका देहांत हो गया।