History, asked by Arshaquemirash12201, 11 months ago

प्रश्न 13.
स्वामी विवेकानन्द का बचपन का नाम क्या था?

Answers

Answered by rjv95
0

Answer:

स्वामी विवेकानन्द के बचपन का नाम नरेंद्र था।

Answered by shishir303
1

स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम “नरेंद्र नाथ दत्त” था।

यूं तो उनके जन्म के समय उनकी माता ने उनका नाम वीरेश्वर रखा था, क्योंकि उनकी माता शिव की बहुत बड़ी भक्त थीं और वह स्वामी विवेकानंद के जन्म को शिव की कृपा ही मानती थीं। लेकिन बचपन में विवेकानंद का नाम नरेंद्र नाथ दत्त हुआ और घर में सब लोगों उन्हें नरेन-नरेन कहकर पुकारते थे। जब स्वामी विवेकानंद अध्यात्म के पथ पर चल पड़े तो उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने उनका नाम सन्यस्त नाम विविदिशानंद रखा। बाद में अमेरिका के शिकागों में होनेवाले सर्व-धर्म सम्मेलन के लिये जाते समय उनका नाम विवेकानंद रखा गया और वह इसी नाम से अजर-अमर हो गये।

Similar questions