History, asked by mkumar5530, 1 year ago

प्रश्न 21.
जनजाति वर्ग के लोगों में समाज सुधार का कार्य करने वाले दो समाज सुधारकों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
1

जनजाति के लोगों के समाज सुधार के लिए कार्य करने वाले दो समाज सुधारकों के नाम थे...

गोविंद गुरु और सुर्जी भगत।

गोविंद गुरु और सूर्जी भगत ने जनजाति के वर्ग के लोगों में समाज सुधार के अनेक कार्य किए। यह दोनों जनजाति वर्ग के लोगों को संगठित करना चाहते थे। गोविंद गुरु का जन्म एक बंजारा परिवार में हुआ था जबकि सुर्जी भगत का जन्म एक खराड़ी परिवार में हुआ था। दोनों ने मिलकर 1883 में ‘संप सभा’ की स्थापना की। उन्होंने जनजाति वर्ग के लोगों को अंधविश्वास न करने की सलाह दी तथा चोरी एवं लूटपाट जैसे कार्यों से भी दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जनजाति के लोगों को शराब का सेवन ना करने की हिदायत दी और अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। गोविंद गुरु ने जनजाति वर्ग के लोगों में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित की।

Similar questions