History, asked by SiddhantSinha9877, 1 year ago

प्रश्न 14.
स्वामी विवेकानन्द के गुरु कौन थे?

Answers

Answered by rjv95
2

Answer:

स्वामी विवेकानन्द के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस थे।

Answered by shishir303
0

स्वामी विवेकानंद के गुरु का नाम ‘रामकृष्ण देव’ था, जिन्हें हम सब ‘रामकृष्ण परमहंस’ के नाम से जानते हैं।

‘रामकृष्ण परमहंस’ एक आध्यात्मिक संत गुरु दार्शनिक एवं विचारक थे, जिन्होंने ईश्वर की प्राप्ति के लिए कठोर साधना और भक्ति का मार्ग सुझाया था, साथ ही वो मानवता के पुजारी थे और उनका मानना था कि ईश्वर एक है और सभी धर्म भी सच्चे हैं, किसी में कोई अंतर नहीं। सब ईश्वर तक पहुंचने के साधन मात्र हैं।

‘स्वामी विवेकानंद’ ने अपने गुरु ‘रामकृष्ण परमहंस’ की नाम पर ही ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना की थी।

Similar questions